छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीते बुधवार की दोपहर 3 बजे से नदी के बाढ़ में फंसे तीन लोगों को रात करीब 10 बजे बड़ी मशक्कत से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बाढ़ आपदा टीम ने उन्हें बाहर निकलने में मदद की.
मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर के खंडी नदी में बीते बुधवार को दोपहर 3 बजे दो युवती और एक युवक नदी में झरना देखने गए थे. इस दौरान वे नदी के बिलकुल बीच टापू में चले गए, जहां अचानक नदी में पानी बढ़ने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए. इसके बाद वे नदी के बीच एक टापू में फंस गए.
इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में फंसे लोगों को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वे असमर्थ रहे. नदी का बहाव तेज होने के कारण स्थानीय पुलिस उन्हें निकाल नहीं पाई. तभी जिला मुख्यालय कांकेर से बाढ़ आपदा रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद शाम करीब 6 बजे से रेस्क्यू टीम उन्हें बाहर निकालने में जुट गई.
इस तरह करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 10 बजे पानी में फंसे तीनों को बाहर निकालने में वे सफल हुए. स्थानीय लोगों के बताए अनुसार जहां ये लोग जिस पत्थर के टापू में फंसे थे, वहां पहले भी कई घटना हो चुकी है. अंधेरा और नदी में पानी का तेज बहाव के बीच नगर सेना के 12 जवानों की टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ तेज बहाव के बीच से बोट और रस्सी के सहारे उन्हें पानी से सुरक्षित निकाल लिया.