Home News खतरे में है 5 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य! छत्तीसगढ़ सरकारी...

खतरे में है 5 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य! छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी में आरक्षण पर फंसा पेंच

13
0

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चिंता में हैं. इन उम्मीदवारों ने कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया फिर परीक्षाओं में उपस्थित भी हुए. वहीं कुछ भर्तियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट तक हो चुका है लेकिन अब आरक्षण मामले के चलते फाइनल रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है.

छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा युवाओं के भविष्य के लिए खतरा बन रहा है. इस साल सवा 5 लाख उम्मीदवार राज्य सेवा परीक्षा 2021, वन सेवा परीक्षा, इंजीनियरिग सर्विस, चपरासी भर्ती समेत कई भर्ती परीक्षाओं में बैठे, रिजल्ट भी तैयार किए गए हैं लेकिन आरक्षण की वजह से जारी नहीं हुए. ऐसे में इन भर्तियों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. सबसे ज्यादा नुकसान उन अभ्यर्थियों को हो रहा है जो भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा के आखिरी पायदान पर खड़े हैं. आखिरी अटेंप्ट कर रहे युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है और आरक्षण की वजह से युवा निराश हैं. इस पूरे मामले में पड़ताल के बाद पता चला कि इस साल पीएससी के माध्यम से वन सेवा परीक्षा, राज्य सेवा परीक्षा, असिस्टेंट डायरेक्टर, रिसर्च आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर, इंजीनियरिंग सर्विस, फिजियोथैरेपिस्ट, प्यून भर्ती, सीएमओ साइंटिफिक ऑफिसर की भर्ती के लिए परीक्षाएं हुई इसी तरह व्यापम वैज्ञानिक भर्ती की परीक्षा भी हुई हैं.

भर्ती परीक्षाओं के बाद फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे युवा

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था. व्यापम से प्रारंभिक परीक्षाओं की तैयारी की गई थी, दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक माप परीक्षण भी हुआ लेकिन अब भर्तियों पर रोक लग दी गई है. सबसे ज्यादा हताशा पीएससी 2021 के अभ्यर्थी हैं, जो इंटरव्… भी दे चुके हैं. केवल फाइनल रिजल्ट जारी होना बाकी है.