कवर्धा। CG Accident जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-30 स्थित ग्राम इंदौरी में बीती रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि ग्राम दशरंगपुर निवासी मृतक राकेश मानिकपुरी और दीपक मानिकपुरी बीती रात बाइक में सवार होकर कवर्धा के तरफ जा रहे थे। तभी ग्राम इंदौरी के पास कंटेनर से जा टकराए। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवक बाइक सहित कंटेनर के नीचे जा घुसे। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।