Home News सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बयान पर किया बचाव, भारतीय...

सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बयान पर किया बचाव, भारतीय सेना को लेकर कही थी ये बात, विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को दिया जवाब

12
0

सीएम बघेल ने विदेश मंत्री को कहा है कि राहुल गांधी ने सेना को कभी कमजोर नहीं बताया! CM Bhupesh Baghel Save Rahul Gandhi

रायपुर: CM Bhupesh Baghel Save Rahul Gandhi  तवांग में भारत-चीन के बीच झड़प को लेकर राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने बचाव करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को करारा जवाब दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने विदेश मंत्री को ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने सेना को कभी कमजोर नहीं बताया, हम सब सेना पर गर्व करते हैं। सेना को कमजोर करने का काम भाजपा ने किया। भाजपा अग्निवीर का कांसेप्ट ले आई, इससे हमारी सेना कमजोर होगी।

CM Bhupesh Baghel Save Rahul Gandhi  उन्होंने विदेश मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश की सीमा सुरक्षित रहनी चाहिए, भाजपा सीमा को लेकर क्यों मौन साधे है? विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा, सरकार भाग क्यों रही है? सेना की क्षमता पर किसी को शंका नहीं, सेना को तो भाजपा की सरकार कमजोर कर रही है।

बता दें कि विदेश मंत्री ने कहा था कि मैंने सुना है कि कुछ लोग मेरी समझदारी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जवानों को किसी भी तरह से निशाने पर नहीं लेना चाहिए। हमारे जवान 13000 फीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा कर रहे हैं। उनके लिए पिटाई जैसे शब्द का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए चीन के मसले पर विदेश मंत्री को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर को अपनी सोच और समझ बड़ी करनी चाहिए। चीन की तैयारी युद्ध की है। सरकार इस मसले को नजरअंदाज कर रही है और इससे संबंधित जानकारियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा, सरकार सोई हुई है।

राहुल ने आगे कहा था कि हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती, इवेंट बेस काम करती है। जहां जिओ पॉलिटिक्स की बात आती है, वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चीन पर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है। चीन ने 2 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। हिंदुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया। वे हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं।