Home News Weather Update : छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में बढ़ने वाली है ठंड, गिरेगा...

Weather Update : छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में बढ़ने वाली है ठंड, गिरेगा तीन डिग्री तक पारा, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

16
0

रायपुर। Weather Update : छत्तीसगढ़ में सर्दी का मौसम लौट रहा है, हालांकि पिछले 10 दिनों से छत्तीसगढ़ में तापमान बहुत ज्यादा नहीं गिरा था। जिसके बाद अब ठंड का मौसम प्रदेश में लौटने लगा है। तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है और उत्तर की ओर से ठंडी और शुष्क हवा की वजह से प्रदेश के कई जिलों में तापमान काफी ज्यादा नीचे आ गया है। इधर, सरगुजा शीतलहर की चपेट में है कड़ाके की पड़ रही ठंड की वजह से तापमान अब 6 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच पहुंच गया है।

Weather Update : हालांकि मौसम विभाग का दावा है कि पारा अभी भी 3 डिग्री और गिरेगा मौसम विभाग की माने तो उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चल रही है। साथ में शुष्क हवाओं की वजह से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे हैं। अगले दो से 3 दिनों के भीतर तापमान में गिरावट आ सकता है। प्रदेश में लगेगी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश का तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिरेगा।

Weather Update : अनुमान के मुताबिक रायपुर में तापमान 15 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक की कमी के आसार हैं। जिले के बाहर में दर्ज की गई है। वहीं रायपुर में 18 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जबकि बिलासपुर में 14.2, पेंड्रा रोड में 11.3, अंबिकापुर में 8.6, जगदलपुर में 17.5, दुर्ग में 14.4 और राजनांदगांव में 17 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।