छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मंगलवार को उत्पात मचाया. नक्सलियों की महिला कंपनी ने सड़क निर्माण में लगी टिप्पर को आग लगा दी. टिप्पर में नक्सलियों ने एस्सार के पास आग लगाई. आगजनी में टिप्पर पूरी तरह जल गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई. किरंदुल थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की महिला कंपनी की करीब 35 हथियारबंद महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया. मलांगिर एरिया कमेटी की महिला नक्सलियों ने आगजनी की. घटना के दौरान आस पास के लोगों में दहशत का माहौल था0. घटना को अंजाम देने के बाद महिला नक्सली फरार हो गई. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. स्वतंत्रता दिवास के पूर्व इस तरह की घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.