Home News राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन, 7 दिन का राजकीय शोक घोषित

राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन, 7 दिन का राजकीय शोक घोषित

15
0

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का सोमवार का निधन हो गया. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने पर रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में ही इलाज के दौरान हालत बिगड़ती गई. इसके बाद अस्पताल के आईसीयू में ही अंतिम सांसे लीं. सीएम डॉ. रमन सिंह भी राज्यपाल की हालत जानने अस्पताल पहुंचे. राज्यपाल बलरामजी दास टण्डन के निधन की जानकारी सीएम डॉ. रमन सिंह ने दी. सीएम डॉ. रमन सिंह ने राज्यपाल के निधन पर गहरा शोक जताया है. बलरामजी दास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ में राज्यपाल पद की शपथ ली थी.

राज्यपाल के निधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. सीएम ने कहा कि राज्यपाल टंडन का शव आज शाम को करीब छह बजे गृहग्राम चंडीगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा. इससे पहले छत्तीसगढ़ में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया जाएगा. बता दें कि आज सुबह राजभवन अधिकारियों ने न्यूज 18 को बताया कि 15 अगस्त के रिहर्सल में राज्यपाल बीते सोमवार को शामिल हुए थे. आज सुबह करीब आठ बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. बता दें कि राज्यपाल बलरामजी दास टंडन 90 साल के हो चुके थे. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. राज्यपाल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मेडिकल कॉलेज रायपुर सहित पूरे प्रदेश के नामी डॉक्टर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया था. करीब 15 डॉक्टरों की टीम जांच कर रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here