छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में डेंगू अपना पैर पसार रहा है. इस बारिश के सीजन में छत्तीसगढ़ में डेंगू से 15 मौतें हो चुकी हैं. इसमें सबसे अधिक 13 मौतें दुर्ग जिले के भिलाई में हुई हैं. इसके अलावा दो मौतें कोरिया जिले में हुई हैं. प्रदेश में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कोंडागांव जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बिमारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको देखते हुए कोंडागांव में भी डेंगू अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है की बीते एक पखवाड़े से अंचल में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है . रुक रुक कर लगातर बारिश और आसमान में छाये काले बादल का विपरीत असर लोगो के स्वास्थ्य में पड़ रहा है. प्रदेश के दुसरे जिलो में डेंगू के कहर को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क होने का दावा कर रहा है. हालाकि अभी तक मलेरिया या डेंगू पीड़ित मरीज अस्पताल नहीं पहुचे हैं, पर जिले के मर्दापाल और बयानार क्षेत्र मलेरिया प्रभावित माना जाता है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमएस वारे ने कहा कि अभी अस्पताल में मौसमी बिमारी से पीड़ित मरीज आ रहे है. लेकिन दुसरे शहरों की हालात को देखते हुए अस्पताल के सभी चिक्तिसको को निर्देश दिया गया है की सभी मरीजो का खून जांच अवश्य कराएं. साथ ही डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए अस्पताल में पूरी दवाइयां उपलब्ध रखें.