Home News फ्लाईओवर से गिरकर पति पत्नी की मौत: शादी समारोह से लौट रहे...

फ्लाईओवर से गिरकर पति पत्नी की मौत: शादी समारोह से लौट रहे परिवार की मोटरसाइकिल निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरी, सीएम ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिये निर्देश

14
0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर में लोक निर्माण विभाग और एजेंसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके कारण कुम्हारी में फ्लाईओवर से गिरकर एक बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। इसके कुछ देर बाद ही एक कार भी अधूरे ब्रिज से गिर गई। घटना शनिवार तड़के सुबह पांच बजे की बताई जा रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हादसे पर दुख जताया है, और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

निर्माण एजेंसी ने नहीं लगाया कोई सूचक, बैरियर
वहीं प्राथमिक जांच के बाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर पर किसी प्रकार का सूचक या रेडियम या कोई डायवर्सन बैटिकेड्स नहीं लगाया गया था। जिसके चलते डायवर्सन और फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के स्पष्ट निर्देश के अभाव में भटक कर मोटर साइकिल चालक पत्नी अपनी बेटी के साथ फ्लाईओवर के आर्क ब्रिज तक पहुंच गया। अचानक कोहरा और तेज गति में आगे सड़क न होने का अंदाजा लगा तो 10 मीटर की दूरी से मृतक ने ब्रेक लगाई, लेकिन फ्लाईओवर से 25 फिट नीचे गिर गए। पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर में हुए इस हादसे को लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गिरकर हुए दंपत्ति की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। वहीं सीएम ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने ठेकेदार पर दर्ज किया 304 के तहत अपराध
इस बड़ी लापरवाही के लिए निर्माणधीन ब्रिज के ठेकेदार पर पुलिस ने 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कुम्हारी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। जिसके बाद अन्य वाहनों को हादसे से बचाने पुलिस बैरिकेड्स लगाने में जुट गई।फ्लाईओवर में गड्ढे के पास एक भी स्टॉपर या सूचक नहीं रखा गया है। आर्क ब्रिज में किसी स्थान पर लाइट की व्यवस्था नहीं कि गई है। जिसके अभाव में फ्लाईओवर पूरी तरह से निर्मित होने जैसा लग रहा है। थोड़ी देर बाद भ्रम में तेज गति से कार भी उसी स्थान पर जा गिरी।
कार सवार की बच गई जान, कार हुआ क्षतिग्रस्त
इस ब्रिज में रायपुर की ओर से भिलाई आ रही एक और कार निर्माणधीन फ्लाईओवर में गिर गई। कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच निकला लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एक दिन में दो बड़ी घटनाओं ने जिला प्रशासन की निगरानी , यातायात पुलिस और निर्माण एजेंसी के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। इसी तरह पावर हाउस ब्रिज के ऊपर बन रहे प्रदेश के सबसे ऊंचे आर्क ब्रिज में भी नीचे ब्रिज को बंद किये बगैर, यात्रियों की जान जोखिम में डालकर काम किया जा रहा है।