Home News बौखलाए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में युवक को उतारा मौत के घाट

बौखलाए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में युवक को उतारा मौत के घाट

940
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फिर एक बार नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. नक्सलियों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है. युवक को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताया है. 5-7 की संख्या में आए नक्सलियों ने पत्नी के सामने युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके और चेतवानी दी है कि अगर किसी ग्रामीण ने मुखबिर बनने की कोशिश की तो उसका हश्र भी ऐसा ही होगा. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने इस घटना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक बड़ेगुडरा गांव का पंच था. शुक्रवार की रात लगभग 5-7 हथियार बंद नक्सली बड़ेगुडरा गांव पहुंचे. लोकेश कुंजाम नामक युवक के घर नक्सलियों ने धावा बोला. घर पर मौजूद लोकेश की धारदार हथियार से नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम नक्सलियों ने युवक की पत्नी के सामने दिया. धबराई महिला घर से बाहर निकली, तब तक नक्सली युवक की हत्या कर चुके थे. दरभा डिविजन कटेकल्याण एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है. मौके पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके. पर्चे में नक्सलियों ने युवक को पुलिस का मुखबिर बताया. नक्सलियों ने पर्चे में साथ तौर पर चेतावानी दी है कि अगर किसी भी ग्रामीण ने पुलिस की मुखबिरी करने की कोशिश की उसकी भी हत्या कर दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here