रांची : आत्मसमर्पण करनेवाले 10 और चार सजायाफ्ता नक्सलियों को हजारीबाग आेपेन जेल भेजा जायेगा. सोमवार को कारा आइजी हर्ष मंगला की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. अधिसूचना के लिए फाइल गृह विभाग को भेजी गयी है. बता दें कि हजारीबाग ओपेन जेल में 100 कैदियों को रखे जाने की व्यवस्था है. फिलहाल 31 आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सली और 20 अन्य कैदी सपरिवार वहां रह रहे हैं.