Home History सुरसंग्राम: गायकी का शौक रखने वालों के लिए हो रहा ऑडिशन, विजेता...

सुरसंग्राम: गायकी का शौक रखने वालों के लिए हो रहा ऑडिशन, विजेता को मिलेगा एक लाख तक का पुरस्कार

4
0

Singing Audition: सुरसंग्राम इवेंट आर्गेनाइजर की ओर से गायकी का शौक रखने वालों के लिए ऑडिशन करवाया जा रहा है। जिसमें विजेताओं को 1 लाख से 25 हजार रुपए तक ईनाम दिया जाएगा। सुरसंग्राम द्वारा चार दिनों का ऑडिशन भी लिया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के कई शहरों के अलावा ओड़िसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहें है।

Singing Audition: सुरसंग्राम इवेंट आर्गेनाइजर की ओर से गायकी का शौक रखने वालों के लिए ऑडिशन करवाया जा रहा है। जिसमें विजेताओं को 1 लाख से 25 हजार रुपए तक ईनाम दिया जाएगा। सुरसंग्राम द्वारा चार दिनों का ऑडिशन भी लिया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के कई शहरों के अलावा ओड़िसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहें है। अब तक 85 से अधिक प्रतियोगियों ने अपना ऑडिशन दिया है। ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

26 से 29 नवम्बर तक हो रहा ऑडिशन
आयोजनकर्ताओं का कहना है कि पूरे प्रदेश में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें गायकी का शौक रखने वालों को मौका दिया जा रहा है, जो बड़े प्लेटफोर्म में नहीं जा सकते है। शहर के चेम्बर भवन में 26 से 29 नवम्बर तक ऑडिशन लिया जा रहा है। इसके बाद 29 नवंबर को सेमीफाइनल राउंड पंजाब भवन में आयोजित की जाएगी। उसके बाद 11 दिसम्बर को ग्रेंड फिनाले सिरहासार चौक में आम जनता के बीच किया जायेगा। नक्सल प्रभावित जैसे इलाके में आयोजित की जा रही सुरसंग्राम के इस आयोजन से शहर का माहौल संगीतमय हो गया है।

ऑडिशन में शामिल होने रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगाव सहित कई शहरों के गायककार जगदलपुर पहुंचे है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य ओड़िसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से भी प्रतिभागी ऑडिशन में शामिल होने आये है। आयोजन की ख़ास बात यह है की यहाँ उम्र की कोई सीमा नही रखी गई है। किसी भी भाषा बोली में ऑडिशन दिया जा सकता है।