Home News बाजार में नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट के लिए लगाया आईईडी, जवानों ने...

बाजार में नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट के लिए लगाया आईईडी, जवानों ने बरामद कर किया नष्ट

18
0

दोरनापाल।जिस तेजी के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वैसे ही नक्सलियों की ओर से भी वारदातें तेज कर दी गई हैं। इसकी परिणति सोमवार को 14 नक्सलियों के मारे जाने के साथ हुई। वहीं दोरनापाल के एर्राबोर बाजार से जवानों ने आईईडी बरामद कर उन्हें नष्ट किया। फिलहाल इसके में सर्चिंग अभी जारी है।

– जानकारी के मुताबिक, सुकमा में जहां सोमवार को जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर 14 माओवादियों को मार गिराया अौर महिला सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं सूचना मिलने पर जवानों ने सीरियल ब्लास्ट की बड़ी वारदात को टाल दिया।

– नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए एर्राबोर साप्ताहिक बाजार स्थल के निकट सीरियल आईईडी प्लांट किया था। सीआरपीएफ 228वीं बटालियन के कमांडेंट पंकज कुमार और एसडीओपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे संयुक्त पार्टी को आईईडी लगाने की सुचना मिली थी।

– जिसके बाद मौके पर सर्च ऑपरेशन लांच किया गया, जहां एक के बाद एक पांच आईईडी बरामद किए गए हैं, जिसे मौके पर ही ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया गया। इलाके मे सर्चिंग अभियान और भी तेज किया गया है। अगर ये ब्लॉस्ट हो जाते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here