Home News सहारा इंडिया के निवेश्कों को मिले लगभग 1 करोड़ रुपए, हजारों लोगों...

सहारा इंडिया के निवेश्कों को मिले लगभग 1 करोड़ रुपए, हजारों लोगों के चेहरे पर लौटी खुशी

20
0
सहारा इंडिया के निवेश्कों को जिला प्रशासन ने लगभग 1 करोड़ रुपए भुगतान किया!

राजनांदगांव: sahara india latest news 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले में चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों की राशि वापसी के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया कंपनी अंतर्गत सहारियान ई-मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेट, सहारा क्यूशॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड एवं सहारा क्रेडिट कोआपरेटिस सोसायटी के निवेशकों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कराया गया। पूर्व में कंपनी के कुल 1 हजार 772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान तहसीलों के माध्यम से कराया जा चुका है। वर्तमान में लगभग 1000 और निवेशकों के आवेदन का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन्हें उनके निवेश की राशि का 25 प्रतिशत लगभग 1 करोड़ रुपए भुगतान हेतु संबंधित तहसीलदारों को चेक जारी किया जा रहा है। इन निवेशकों में तहसील डोंगरगांव के लगभग 200 निवेशक, तहसील छुरिया के 446 निवेशकों एवं तहसील मोहला व अम्बागढ़ चौकी के 417 निवेशकों शामिल हैं। जिन्हें भुगतान के लिए चेक संबंधित तहसीलदारों को जारी कर निवेशकों की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।