Home News छत्तीसगढ़ के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, ’मोर मयारू गुरूजी’ कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, ’मोर मयारू गुरूजी’ कार्यक्रम को मिला स्कोच अवार्ड

10
0
‘Mor Mayaru Guruji’ program : छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

रायपुर : ‘Mor Mayaru Guruji’ program : छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संचालित ‘मोर मयारू गुरूजी’ कार्यक्रम का चयन बुधवार को स्कोच अवार्ड (सिल्वर) के लिए किया गया है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को यह अवार्ड नई दिल्ली में प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।