- इसके साथ ही डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू पीआई के जरिए भी भुगतान किया जा सकता है
रेलवे स्टेशन से अब 20 किलोमीटर की दूरी से यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से टिकट निकाल सकेंगे। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इसके दायरे को 4 किमी से बढ़ाकर 20 किया गया है। यात्री इस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट(एमएसटी)जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं।
यूटीएस मोबाइल से ऐसे निकाल सकते हैं टिकट
यात्री यूटीएस मोबाइल ऐप और सीजन टिकट (एमएसटी) के जारी व नवीनीकरण करने के लिए गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन करने के बाद आईडी मोबाइल नं. रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज के माध्यम से मिलने वाले चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें। इसके बाद टिकटों के प्रकार का चयन कर जैसे यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या भरें। पैसे अदा करने के लिए आर वाॅलेट का उपयोग करें। आर वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, अथवा यूटीएस. काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है । इसके साथ ही डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू पीआई के जरिए भी भुगतान किया जा सकता है।