Home Government Scheme दावा आपत्ति:एक हफ्ते में ही 53 आपत्ति, कृषि जमीन को आवासीय में...

दावा आपत्ति:एक हफ्ते में ही 53 आपत्ति, कृषि जमीन को आवासीय में बदलने की सबसे ज्यादा

233
0
  • भू-स्वामी नक्शे में भूखंड का अवलोकन कर दावा आपत्ति कर रहे

नए मास्टर प्लान की दावा आपत्ति आनी शुरू हो गई है। एक सप्ताह में कुल 53 लोगों ने दावा आपत्ति की है। इसमें सबसे ज्यादा भू स्वामियों ने कृषि भूमि को आवासीय में तब्दील करने के लिए दावा आपत्ति की हैं। भू-स्वामियों की सुविधा के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने एक कमरे में जिले का नक्शा चस्पा कर दिया है। भू-स्वामी नक्शे में भूखंड का अवलोकन कर दावा आपत्ति कर रहे हैं।

इसके बाद कलेक्टर की अध्यक्षता में सुनवाई होगी। फिर इसे लागू किया जाएगा। नया मास्टर प्लान आगामी दस सालों के हिसाब से बनाया गया है। इस प्लान को लेकर भूखंड स्वामी 14 नवंबर तक दावा आपत्ति कर सकते हैं। नया मास्टर प्लान 30 लाख की आबादी के अनुसार 2031 तक के लिए बनाया गया है। 2021 में रायपुर का दायरा 226 वर्ग किमी था, लेकिन नए प्लान में दायरा दोगुना होकर 503.67 वर्ग किमी का हो गया है। नए मास्टर प्लाने के लिए पिछले प्लान की तुलना में 34152.32 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी, जिसे प्लान में शामिल किया गया है।