Home Education आवंटन सूची:पीजी काउंसिलिंग में विवाद के बाद मापअप राउंड की पूरी आवंटन...

आवंटन सूची:पीजी काउंसिलिंग में विवाद के बाद मापअप राउंड की पूरी आवंटन सूची ही रद्द

11
0
  • डीएमई ने लिया फैसला, 29 छात्रों को केंद्र और राज्य कोटे से बांटी थी सीट, अब एनआरआई कोटे की सीटें एससी को बांटीं, इसलिए बवाल और बढ़ गया

लगातार विवादों के बाद चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने मेडिकल पीजी के मापअप राउंड की पूरी आवंटन सूची ही रद्द कर दी है। अब बुधवार को नए सिरे से आवंटन सूची जारी की जाएगी। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था कि 29 छात्रों को केंद्र और राज्य कोटे दोनों से ही सीटें आवंटित की गई है। इसके बाद ही मामला आला अफसरों तक पहुंच गया। बढ़ते विवाद के बाद सूची ही रद्द कर दी गई। पुरानी आवंटन सूची में एक और बड़ी खामी सामने आई कि एनआरआई कोटे की सीटों को एससी कैटेगरी के छात्रों को अलॉट कर दी गई थी।

नियमानुसार एसटी नो क्लास की खाली सीटों को एनआरआई एससी नो क्लास में कन्वर्ट करना था। लेकिन ये सीटें सीधे एससी कैटेगरी के छात्रों को आवंटित कर दी गई। क्योंकि टायपिंग में एनआरआई शब्द छूट गया था। डीएमई की वेबसाइट पर जो नोटिस जारी किया गया है, उसमें कंप्यूटर प्रोग्रामरों ने संचालक चिकित्सा शिक्षा को मापअप राउंड की त्रुटि के बारे में बताया है। साथ ही कहा गया कि गलत आवंटन से पूरी सूची प्रभावित हुई है। प्रोग्रामरों के पत्र के बाद डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने पूरी सूची को रद्द कर नए सिरे से आवंटन सूची जारी करने कहा है।