- कुछ छात्र एनाटाॅमी व फिजियोलॉजी विषय में भी पास नहीं हो पाए
बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 48 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने मंगलवार को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। परीक्षा अगस्त में हुई थी।
ज्यादातर छात्र बायो केमेस्ट्री विषय में फेल हुए हैं। कुछ छात्र एनाटाॅमी व फिजियोलॉजी विषय में भी पास नहीं हो पाए हैं। बीपीटी के प्रदेश में केवल 2 कॉलेज हैं। इनमें 100 सीटें हैं। विवि अधिकारियों ने बताया कि जो छात्र फेल या पूरक आए हैं, वे पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना करवा सकेंगे। इसके लिए जरूरी फार्म जमा किया जा सकता है। इसके लिए प्रति विषय शुल्क भी तय कर दिया गया है।