

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह सुरक्षा बलों ने जैसे ही आतंकवादियोके खिलाफ अपना अभियान शुरू किया तो आस पास के गांवों के लोगों ने मुठभेड स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा बलों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करनी शुरू कर दी और कार्रवाई को बाधित करने का प्रयास किया। अातंकवादी किलोरा गांव के एक घर में जा छिपे थे। स्थानीय लोग सड़कों पर एकत्र होकर मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने लगे।
वहां तैनात अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने उन्हें रोेकने के लिए पहले अांसू गैस के गोले छोड़े और इसके बाद गोलियां चलाई तथा पैलेट गन का भी सहारा लिया। प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों पर ईंट और पत्थर फेंक रहे थे। इस दौरान 12 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से पांच को श्रीनगर भेजा गया है। एक प्रदर्शनकारी के कंधे में गोली लगी है। घायलों में से एक की बाद में मौत हाे गई।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां मोबाइल इंटरनेट सेवाअों को बंद कर दिया है। शोपियां में दिन भर का बंद रखा गया है।