छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव के लुड़ेग सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है. इस घोटाले में समिति के प्रबंधक जगदीश यादव को सस्पेंड करने के बाद हो रही जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल, लुड़ेग सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में घोटाले की शिकायत मिलने के बाद जांच दल ने केंद्र के सभी दस्तावेज को खंगालने के बाद यह पाया है कि यह धान घोटाला एक करोड़ से भी ज्यादा का किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग की जांच में समिति प्रबंधक जगदीश यादव ने 15 साल पहले मृत हो चुके किसान लालजी पैकरा के नाम से धान बेचा है. अब मृत किसान की मां ने समिति प्रबंधक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने की बात कही है.
मृत किसान की मां फूलमती पैकरा का कहना है कि उसके बेटे को मरे 15-16 साल हो गए हैं. अब उसके आगे पीछे कोई उसे देखने वाला नहीं है. इस बीच समिति ने बिना किसी सूचना के धोखे से उसके धान को बेच दिया. अब उसके खिलाफ पीड़ित महिला ने कार्रवाई की मांग की है.
वहीं पत्थलगांव एसडीएम एस. के. टंडन ने इस पूरे मामले में बताया कि जांच प्रतिवेदन में समिति प्रबंधक दोषी पाया गया है, जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया गया है.