Home News जगदलपुर: अल्टीमेटम के बावजूद नहींं जागा निगम तो आप ने पाटे गड्ढे

जगदलपुर: अल्टीमेटम के बावजूद नहींं जागा निगम तो आप ने पाटे गड्ढे

17
0

आम आदमी पार्टी द्वारा सप्ताह भर का अल्टीमेटम देने के बावजूद नायमुण्डा क्षेत्र के सड़क पर बने गड्ढे जगदलपुर नगर निगम द्वारा नहीं पाटे गए. इसके बाद बीते गुरुवार को आप कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर स्वयं गड्ढे पाटे. इसी दौरान इस सड़क से गुजर रहे दो चिकित्सक डॉ. प्रदीप पांडे एवं डॉ. जॉन मसीह ने रुक कर कार्यकर्ताओं के श्रमदान में सहयोग किया और स्वयं तगाड़ी से मलबा लेकर श्रमदान भी किया.

गौतरतलब है कि पिछले सप्ताह आप कार्यकर्ताओं ने सीधी बात के दौरान नायमुण्डा क्षेत्र के लोगों से मिल कर वहां की समस्याओं से अवगत हुए, जिसमें मोहल्लावासियों ने बोधघाट को कमिश्नर कार्यालय से जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर होने की शिकायत की थी. इसके बाद पार्टी ने निगम को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दे कर सड़क सुधारने के लिए जल्द कदम उठाने की बात कही थी, लेकिन निगम द्वारा एक सप्ताह के बावजूद कोई काम न करता देख आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता को किये गए वादे अनुसार मलबा पाट कर स्वयं गड्ढे पाटने का निर्णय लिया.

बीते गुरुवार को शाम तक कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर कार्यालय के पीछे के हिस्से की सड़क के गड्ढे पाटे और बचे गड्ढों का काम पार्टी क्रमबद्ध तरीके से करेगी. पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य ने कहा कि विगत दस वर्षों से संतोष बाफना विधायक है और लगभग दस वर्षों से से नायमुण्डा सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीर और रहवासी इस सड़क की ख़स्ताहाल से होने वाली परेशानी को झेल रहें हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here