Home News Chhattisgarh के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, अब मिलेगा बेस्ट इनलैंड स्टेट...

Chhattisgarh के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, अब मिलेगा बेस्ट इनलैंड स्टेट का पुरस्कार; CM बघेल हुए खुश

25
0

Chhattisgarh got Best Inland State national award: अपने कामों से देशभर में ख्याति कमाने वाले छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों में एक और पुरस्कार जुड़ गया है. अब प्रदेश को बेस्ट इनलैंड स्टेट ( Best Inland State ) का पुरस्कार मिला है. जानिये क्या होता है ये सम्मान और क्यों दिया जाता है.

Chhattisgarh: रायपुर। लगातार अपने नाम पुरस्कार की श्रंखला बनाने वाले छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार ( national award ) मिलने जा रहा है. इस बार प्रदेश को मत्स्य पालन ( Fisheries / matsya palan ) के लिए बेस्ट इनलैंड स्टेट ( Best Inland State ) के सम्मान के लिए चुना गया है. राज्य के नाम के सेलेक्शन होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ( Ravindra Choubey ) प्रदेश की जनता, अधिकारियों और सरकार को बधाई दी है. ये सम्मान 21 नवंबर को केन्द्र शासित प्रदेश दमन में दिया जाएगा.