दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में तेलम टेटम ऐसी सड़क थी जिसे नक्सलियों ने सौ से अधिक जगह से काट दी थी, पर दो साल पहले इस सड़क को जवानों ने गड्ढों में मिट्टी भरवा सड़क चालू करवा दी थी। पर इस बार हुए बारिश में सड़क एक बार फिर से कट गई है। वहीं सड़क कटने के कारण गांव में राशन नहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही अन्य कामों को करने में भी वहां के ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब वहां ग्रामीणों ने इस खुद से व्यवस्थित करने का बीड़ा उठाया है। और किसी अन्य के भरोसे न बैठकर खुद श्रम दान कर सड़क को ठीक करने में जुटे हुए हैं।
सड़क कटने से गांव में नही पहुंच पा रहा सरकारी
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कट जाने की वजह से तेलम टेटम दोनों ग्राम पंचायत में पीडीएस राशन की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है। जिससे ग्रामीणों तक राशन पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार ने इसे ठीक करवाने के लिए कोई खोज खबर नहीं ली। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने जिसमें महिला-पुरुष सभी श्रम दान कर इस सड़क को बहाल करने में जुटे हुए हैं। टूटी पुलियों पर पत्थर और मिट्टी डाल कर सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो सके, इसके लिए ग्रामीण खुद ही सड़क बनने में जुट गए।
विभाग और ठेकेदार की मनमानी से नहीं शुरु हुआ सड़क के मरम्मत का कार्य
बता दें यह बदलते दंतेवाड़ा की एक खुबसूरत तस्वीर है। पहले नक्सलियों की दहशत में ग्रामीण सड़क काटते थे, पर अब गांव में विकास पहुंचे, लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले, गांव तक सरकारी राशन पहुंचे इसके लिए अब वही ग्रामीण सड़क बना रहे हैं। पीएमजीएस वाय से बड़े गुडरा से तुमकपाल तक खराब हुई सड़क को बनने टेंडर हो चुका है पर विभाग और ठेकेदार की मनमानी की वजह से सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू नही हो पा रहा है। जिससे वहां के आम लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।