Home Education आवेदन:सेंट्रल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे अब 30 नवंबर तक

आवेदन:सेंट्रल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे अब 30 नवंबर तक

89
0
  • शुरुआत में आवेदन करने की तारीख 30 सितंबर तक थी, लेकिन बाद में इस 15 और फिर 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) 2022-23 के लिए आवेदन करने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। शुरुआत में आवेदन करने की तारीख 30 सितंबर तक थी, लेकिन बाद में इस 15 और फिर 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।

अब एक बार फिर इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे उन छात्रों को फायदा होगा जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को दी जाएगी। इस योजना में हर साल करीब एक लाख छात्रों का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया जाता है। छात्रवृत्ति की राशि 12 हजार रुपए प्रति वर्ष है। स्कॉलरशिप के लिए वे छात्र पात्र हैं जिनके माता-पिता की सालाना आय 3.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है। चयन परीक्षा में शामिल होने छात्रों को 8वीं परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक जरूरी है।