Home Education काउंसिलिंग: बीएड और डीएलएड की काउंसिलिंग फंसी, सात हजार से ज्यादा सीटें...

काउंसिलिंग: बीएड और डीएलएड की काउंसिलिंग फंसी, सात हजार से ज्यादा सीटें खाली

91
0

राज्य के बीएड व डीएलएड कॉलेजों में इस बार बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। आरक्षण के पेंच में इसकी काउंसिलिंग ही अटक गई है। दूसरे चरण में एक लिस्ट के अनुसार काउंसिलिंग हो गई है। इसके बाद भी करीब 7 हजार सीटें खाली हैं। एससीईआरटी से आगे भी काउंसिलिंग की तैयारी की गई थी। इसका शेड्यूल भी जारी किया गया था। लेकिन 17 अक्टूबर 2022 को एससीईआरटी ने एक सूचना जारी कर काउंसिलिंग प्रक्रिया अगले आदेश तक रोक दी है।

इस निर्देश को जारी हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन अब तक प्रवेश को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। साल खराब होने के डर से छात्र भी परेशान हैं। उनका कहना है कि एक राज्य में प्रवेश के लिए अलग-अलग नियम क्यों है। मेडिकल व इससे संबंधित कोर्स में छात्रों को प्रवेश दिया गया तो फिर बीएड व डीएलएड की काउंसिलिंग क्यों रोकी गई है। इसमें प्रवेश के लिए जल्द नए निर्देश जारी किए जाएं।