बिजली कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ कराने का झांसा देकर ठग ने 3 पीड़ितों से 17 लाख 40 हजार की ठगी कर ली. पीड़ितों की शिकायत के बाद मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ा गया.
आरोपी का नाम दिनेश मानिकपुरी बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ शिकायत नागेश्वरी साहू ने की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया, आरोपी मुलाकात के दौरान खुद को बिजली कंपनी के अधिकारियों का परिचित बताता था. आरोपी ने डाटा एंट्री आपॅरेटर पद में पैसा देने पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था. नौकरी पाने की चाहत में नागेश्वरी साहू, दिलेश्वर साहू और गुलशन साहू ने आरोपी को पैसा दे दिया. डाटा एंट्री ऑपरेटर का परिणाम आने के बाद जब तीनों का सलेक्शन नहीं हुआ, तो पीड़ितों ने आरोपी से पैसा मांगा. आरोपी ने पहले पैसे देने की बात कही और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया.
पीड़ितों की शिकायत मिलने पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है
सट्टे में उड़ाई राशि
पुलिस की पूछताछ में ठगी की राशि आईपीएल सट्टे में हारने और खुद पर खर्च करने की बात स्वीकारी है. आरोपी कब से ठगी कर रहा था और कितने लोगों को उसने शिकार बनाया है?
इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.