Home Education नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड उप प्रबंधक सहित 39 पदों पर नौकरी के...

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड उप प्रबंधक सहित 39 पदों पर नौकरी के अवसर

42
0

केंद्र सरकार के खान मंत्रालय के अधीन नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने उप प्रबंधक (मानव संसाधन, रिफ्रैक्टरी, वित्त, सुरक्षा, सिस्टम, भूगर्भशास्त्र, सर्वे, सामग्री, बागवानी) और सहायक महाप्रबंधक (भूगर्भशास्त्र, सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन, डिस्पैच, यांत्रिक-रखरखाव, पर्यावरण) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

इस भर्ती के जरिए कुल 39 पदों को भरा जाएगा. इनमें से उप प्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक के लिए क्रमश: 33 और 6 पद हैं. स्नातक से लेकर मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा

आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक सहायक महाप्रबंधक पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45, जबकि उप प्रबंधक पदों के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी.