Home Government Scheme Raipur समाज कल्याण मंत्री ने दिए निर्देश,बालोद-दंतेवाड़ा की तर्ज पर हर जिले...

Raipur समाज कल्याण मंत्री ने दिए निर्देश,बालोद-दंतेवाड़ा की तर्ज पर हर जिले में स्वावलंबन केन्द्र खोलने की तैयारी

3
0

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा, दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्राथमिकता से ऋण देने की पहल की जाए.

उन्होंने सभी जिलों से बालोद और दंतेवाड़ा जिले में संचालित स्वावलंबन केन्द्र की तर्ज पर केन्द्र खोलने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐेसे दिव्यांगजन जिन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,

उनका चिन्हांकन करें और शासकीय योजनाओं की पहुंच बनाएं. मंत्री ने कहा, गांवों में छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए दिव्यांगजनों को लोन दें, जिससे उनकी आजीविका चल सके और वह समय पर लोन की वापसी भी कर पाएं. उन्होंने संचालनालय में बुजुर्गों, दिव्यांगजन और तृतीय लिंग समुदाय के लिए संचालित राज्य स्तरीय कॉल सेंटर भी देखा और वहां दिव्यांग महिलाओं को भी रोजगार देने कहा. विभाग के संचालक रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य स्तर पर सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी जिले इस माह के अंत तक लोन के संबंध में पूरी जानकारी दें. इस दौरान निगम के महाप्रबंधक पंकज वर्मा भी मौजूद थे.