Home News भानुप्रतापपुर उपचुनावः BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम शिवराज...

भानुप्रतापपुर उपचुनावः BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम शिवराज भी शामिल

18
0

रायपुरः भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है. शिवराज सिंह चौहान के अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल का नाम भी शामिल है.

बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है. बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा ने ब्रह्मानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. ब्रह्मानंद नेताम पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने सावित्री मंडावी पर भरोसा जताया है. बता दें कि सावित्री मंडावी कांग्रेस के दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी हैं.

सावित्री मंडावी एक शिक्षिका रही हैं. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद उन्होंने शिक्षिका पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं. भानुप्रतापपुर सीट मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है. मनोज मंडावी का बीती 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई थी. यहां 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 5 दिसंबर को मतगणना होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.