छत्तीसगढ़, भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मियों का नेतृत्व शुरू में लगातार करने वाली यूनियन सीटू की हर 3 साल में होने वाली समीक्षा बैठक हुई. जिसमें कोक ओवन में मैन पावर, सुरक्षा जैसे विषय को विभाग के नेताओं ने उठाया.
सेक्टर-4 स्थित दफ्तर में हुई बैठक में नई समिति का चुनाव भी हुआ. इस मौके पर रिटायर्ड साथियों ने यूनियन अध्यक्ष को चेक दिया.
कोक ओवन जोनल समिति के दिवंगत साथी निलेश के नाम पर सम्मेलन स्थान का नाम रखा गया. इसके बाद संचालन के लिए अध्यक्ष मंडल का गठन कर बीते कार्यकाल के दौरान दिवंगत हुए साथियों व दिवंगत हुए परिजनों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सेवानिवृत्त साथियों का सम्मान किया गया.
प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए अधिकांश सीटू के नेताओं ने कहा कि गुप्त मतदान में हुए चुनाव में सीटू को मान्यता नहीं मिलने के बावजूद कर्मियों को सीटू से काफी अपेक्षाएं हैं. चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि सीटू से कर्मियों को इसलिए अपेक्षाएं हैं, क्योंकि कर्मियों का यह मानना है कि संकट के समय सीटू नेतृत्व ही कर्मियों के साथ खड़े होते हैं. जोनल समिति में डॉ गिरधर प्रसाद चंद्रा (संयोजक), नेत्रपाल (उप संयोजक), विजय कुमार, एसपी डे, जनार्दन, ओपी यदु, राजेश तिवारी, येल्ला राव, भूदेव दास, मनीराम निराला, एमएल वर्मा, राजकुमार चतुर्वेदी, सीएस गौतम, खेमराज, पी शिवराम, एसएस. हुसैन, गुलाब राव पाटणकर चुने गए.
राजेश कुमार तिवारी, एलबी चंद्रा, एमएस बेग, सुखदेव, जेडए खान चुने गए. राजेश कुमार देवांगन को स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठको में बुलाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर सविता मालवीय, डीवीएस रेड्डी, तारण सिन्हा भी मौजूद थे.