Home News काले धन का ‘कुबेर’ निकला पटना का ड्रग इंस्पेक्टर, रेड में बरामद...

काले धन का ‘कुबेर’ निकला पटना का ड्रग इंस्पेक्टर, रेड में बरामद 4 करोड़ कैश,

10
0

बिहार की राजधानी पटना (Patna, Bihar) में निगरानी ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) ने ड्रग इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) के चार ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में अधिकारियों ने करोड़ों कैश, फ़्लैट, अवैध ज़मीन के कागज़ आदि बरामद किए. ड्रग इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार के घर और दफ़्तर पर भी रेड मारी गई. बीते शनिवार को ब्यूरो की कई टीम्स ने एकसाथ जीतेंद्र कुमार के ठिकानों पर रेड मारी और करोड़ों की संपत्ति बरामद की.