प्रदेश के एक मात्र मान्यताप्राप्त शिक्षक संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ का विलय किया गया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के उप प्रांताध्यक्ष श्री जयंत बारीक ने बताया की विगत दिनों अंबिकापुर में दोनो संगठनो के कोर कमेटी की संयुक्त बैठक में विलय प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया और शिक्षक महासंघ का शिक्षक संघ में विलय किया गया।एक ही विचार परिवार से संबंध रखने वाले संगठन होने के कारण व राष्ट्रहित शिक्षाहित छात्रहित एवं शिक्षक हित के समान उद्देश्य को लेकर कार्य करने वाले दोनो संगठन अब एक मंच में कार्य करेंगे। शिक्षक महासंघ के कार्यकर्ता अब छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सदस्यता ग्रहण कर कार्य करेंगे।
जयंत बारीक ने कहा की प्रदेश के ई/टी संवर्ग व एल बी संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं का सामूहिक रूप से हल करवाने का कार्य की जावेगी।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में शिक्षक महासंघ के विलय होने से अब प्रदेश में एक शसक्त शिक्षक संगठन खड़ा हुआ है।विलय के पश्चात संघ के भावी विस्तार का संकल्प लिया गया और एक माह पश्चात प्रांतीय सम्मेलन किए जाने का निर्णय लिया गया।यह संगठन राष्ट्रीयता शैक्षिक विकास एवं सामाजिक उत्थान के उद्देश्यों को लक्ष्य कर अपनी गतिविधियों को संचालित करती है.
अंबिकापुर में आयोजित बैठक में शिक्षक संघ व शिक्षक महासंघ के पालक श्री गोपाल यादव,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दानीराम वर्मा, उप प्रांताध्यक्ष हरी शर्मा , शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नान्हीं दास दीवान, उपाध्यक्ष आकाश परिहार, प्रवक्ता वीरेंद्र देवांगन, प्रचार सचिव मनीष देवांगन उपस्थित थे।