17 जिलों में बने 23 तहसीलों में प्रति तहसील 14 पदों के मान से 322 विभिन्न पद स्वीकृत किये गए हैं। जबकि 8 जिलों में बने 11 एसडीएम कार्यालयों के लिए प्रति कार्यालय 7 पदों के मान से 77 पद स्वीकृत किये गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
