फिंगेश्वर. आरक्षण में कटौती से नाराज आदिवासी समाज ने सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय फिंगेश्वर में जंगी प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंंचकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में 5 हजार से अधिक आदिवासी उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान आदिवासियों ने ‘आरक्षण नहीं, तो वोट नही के नारे लगाए। समाज के पदाधिकारियों ने बिरसा मुण्डा के छायाचित्र पर गुलाल लगाकर नमन वंदन किया व मां मौली माता मंदिर की पूजा-अर्चना कर फणिकेश्वरनाथ मंदिर से गाजे -बाजे के साथ प्रदर्शन रैली का आगाज किया। आदिवासी समाज के लोग तीर-कमान लेकर चल रहे थे। प्रदर्शन में शामिल कई लोगों का कहना है कि आदिवासी केवल वोट बैंक रहा गया है। उनके अधिकारों का हनन व शोषण किया जा रहा है। आदिवासी के भोलेपन का फायदा उठाया जा रहा है, जो हरगिज बर्दाश्त नही किया जा सकता। वक्ताओं ने सरकार के आदिवासियों के प्रति भेदभाव को आंख मिचौली का खेल बताते हुए विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। साथ ही कहा कि जब तक हमें हमारा हक नहीं मिल जाता, हम लोगों की लड़ाई जारी रहेगी। यदि हमारा हक नहीं मिला तो जिला व राज्य स्तर पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी हमे आरक्षण नहीं दिया जाएगा तो चक्काजाम भी करेंगे।
ये रहे उपस्थित प्रदर्शन में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक निलेन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष द्वारिका ठाकुर, संतूराम ध्रुव, संयोजक बीआर कंवर, सहसंयोजक जगन्नाथ ध्रुव, सलाहकार लेखराम ध्रुव, रामाधार नेताम, उपाध्यक्ष बलदाऊ कश्यप, रमेश कुमार कंवर, मैकु कमार, सियाराम ध्रुव, महेंद्र कुमार सांवरा, रामसिंग कंवर, धान बाई कमार, सचिव नरेश कुमार ध्रुव, सहसचिव टिकुराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार ध्रुव, सहसंगठन सचिव कन्हैया राम ध्रुव, नाथूराम कश्यप, टोकेश्वर बिसेना, लक्ष्मीनारायण कश्यप, रमेश कश्यप, भुनेश्वर ध्रुव, संतराम मरकाम, गणेश कश्यप, जागेश्वर कश्यप आदि शामिल थे।