Home Education छत्तीसगढ़ की टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्र इंजीनियरिंग के साथ अब कर सकेंगे...

छत्तीसगढ़ की टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्र इंजीनियरिंग के साथ अब कर सकेंगे बीबीए की पढ़ाई, ऐसे मिलेंगी दो डिग्रियां

10
0

बीबीए डेटा एनालिटिक की डिग्री जेएनटीयू से मिलेगी। दोनों विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का एक साथ नामांकन होगा। इसको लेकर दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू (mou) हुआ है। छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। यह खबर उनके कॅरियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है और यह है कि अब इंजीनियरिंग के साथ छात्र बीबीए मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग कर रहे विद्यार्थी अब एक साथ दो डिग्रियां हासिल कर सकेंगे। बीटेक करते हुए उन्हें बीबीए की डिग्री भी मिलेगी। छत्तीसगढ़ में यह पहली मर्तबा होगा जब इंजीनियर को अलग से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होगी, विद्यार्थियों को उतने ही वक्त में दो डिग्रियां मिल जाएंगी। इसमें हैदराबाद स्थित जेएनटीयू विश्वविद्यालय साथ होगा।