दिल्ली के बुराड़ी जैसा मामला झारखंड की राजधानी रांची में भी सामने आया है. रांची के कांके इलाके के बोड़या में एक ही परिवार के सात लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सभी लोगों का शव किराये के उस घर में मिला है, जहां यह परिवार रहता था.
आशंका जताई जा रही है कि सभी ने खुदकुशी कर ली. मरने वालों में पांच वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसएसपी अनीश गुप्ता के मुताबिक शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी का कारण सामने आ रहा है. परिवार पैसे की परेशानी के चलते किराया भी नहीं दे पा रहा था. हालांकि अन्य बिन्दुओं पर भी जांच चल रही है. प्रारंभिक जांच में ये खुदकुशी का मामला लग रहा है.
मकान मालिक ने कहा कि सवेरे पड़ोस के एक बच्चे ने खिड़की से झांककर देखा, तो सभी को घर के अंदर मृत पाया, तब जाकर मामला सामने आया.
जानकारी के अनुसार यह परिवार दीपक झा का था. वह गोदरेज कंपनी में काम करते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं चल रही थी. मरने वालों में दीपक झा, उनकी पत्नी, माता-पिता और दो बच्चे शामिल हैं. इससे पहले हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खुदकुशी कर ली थी.