छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करने का दावा किया है. एक नक्सलियों द्वारा सरेंडर करने का दावा पुलिस के जवानों ने किया है. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि भरमार बंदूक के साथ नक्सली ने समर्पण किया है. एसपी अभिषेक पल्लव के सामने नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली पर तीन लाख का इनाम भी है. पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाला नक्सली भानपुरी एलओएस का सदस्य है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन लाख के इनामी नक्सली बालकु ने सरेंडर किया है. पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाला नक्सली एलओएस का सदस्य है. पुलिस ने नक्सली का नाम बालकु बताया है. एक भरमार बंदूक के साथ सरेंडर करने का दावा पुलिस के अधिकारियों ने किया है. आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली कई संगीन वारदातों में भी शामिल था. नक्सली पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 22 वारंट भी है. नक्सली बालकु पर पुलिस ने तीन लाख का इनाम भी रखा था.