राजनांदगांव। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में शासन निर्देशानुसार जी.ई.रोड में निर्मित अटल परिसर में महापौर श्री मधुसुदन यादव के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित उपस्थित पार्षदों महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री राजेश जैन रानू, श्री सावन वर्मा, श्री शैंकी बग्गा, श्री डिलेश्वर प्रसाद साहू, श्रीमती केवरा राॅय, पार्षद श्रीमती रेखा पारख, श्री रवि सिन्हा, श्री सतीश साहू, श्रीमती अमृता सिन्हा, श्री सेवक उइके, पूर्व पार्षद श्री शरद सिन्हा व श्री विजय राॅय, समाजसेवी श्री सुमीत भाटिया ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वालित कर किया। तत्पश्चात् अतिथियों ने अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा में माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित कर हितग्राहियों को शासन की योजनायों से लाभान्वित किया। कार्यक्रम में अटल जी की जंयती के अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
निगम अध्यक्ष श्री पारस वर्मा ने कहां कि आज भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जंयती को सुशासन तिहार के रूप मनाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि आज के कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ लेने संबंधित अधिकार पत्र एवं प्रमाण पत्र आदि वितरण किया जा रहा है। श्री बाजपेयी जी ने अपने प्रधानमंत्री रहते देश को उचांईयों तक ले जाकर देश की अलग पहचान बनाई उनके द्वारा किये गये कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता।
पार्षद श्री सावन वर्मा एवं श्री रवि सिन्हा ने भी अपने संबोधन में अटल बिहारी बाजपेयी जी को नमन् करते हुए कहा कि श्री अटल जी ने भारत को नई दिशा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। उन्होनें कहा कि उनके जीवन का सम्पूर्ण सार उनकी कविता में समाहित है। आत्म निर्भर भारत का उन्होनें जो सपना देखा था आज वो साकार हो रहा है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जंयती के अवसर पर आज सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है तथा स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी राजनेता ही नहीं बल्कि संवेदशील कवि, ओजस्वी वक्ता राष्ट्र सेवक रहें। उन्होनें प्रधानमंत्री रहते भारत को वैश्वीक मंच में पहचान दिलायी।
कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आंबटित आवास का आंबटन पत्र के साथ-साथ राशन कार्ड, जन्म व विवाह प्रमाण पत्र वितरण किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाअंतगर्त छोटे व्यावसायियों को ऋण देने के तहत् 3 लोगों को 50 हजार, 2 लोगों को 25 हजार तथा 9 लोगों को 15 हजार का ऋण उनके खाते में आने संबंधित पत्रक दिये एवं नवीन हितग्राहियों को ऋण के लिये आॅनलाईन आवेदन कराया गया साथ ही स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रायपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें प्रदेश के 115 निकायों में अटल परिसर का आॅनलाईन लोकापर्ण मान. मुख्यमंत्री द्वारा किया गया उनके द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर भूमि पूजन व लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ख्यायाता श्री संजीव मिश्रा ने किया इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे व श्री प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित निगम पदाधिकारी, वार्डवासी, निगम के अधिकारी कर्मचारी व स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।



