Home News एचडीएफसी का होम लोन हुआ महंगा, आज से लागू हो गई नई...

एचडीएफसी का होम लोन हुआ महंगा, आज से लागू हो गई नई ब्याज दरें, चेक करें डिटेल्स

12
0

एचडीएफसी लिमिटेड ने अपने होम लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिग रेट (आरपीएलआर) में 30 बेसिस पॉइंट या .3 फीसदी की वृद्धि कर दी है. इसका प्रभाव नए व पुराने दोनों कर्जदारों पर होगा. नई दरें 9 मई 2022 यानी आज से प्रभावी हो गई हैं. अब एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दरें और महंगी हो गई हैं. एचडीएफसी ने कहा है कि 9 मई से ब्याज दरें 7-7.45 फीसदी की रेंज में आ गई हैं.

बैंक ने कहा है कि 30 लाख रुपये के लोन पर ग्राहकों को 7.10 फीसदी, 30-75 लाख रुपये के लोन पर 7.35 फीसदी और इससे अधिक के लोन पर 7.45 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. गौरतलब है कि बैंक ने इसकी घोषणा शनिवार को कर दी थी.

एमसीएलआर में भी बढ़ोतरी
एचडीएफसी लिमिटेड ने 7 मई को मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट में 25 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की थी. गौरतलब है कि यह फैसला आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के बाद आया था. एमसीएलआर वह न्यूनतम दर होती है जिस पर कोई संस्थान आपको ऋण देता है.

हाल ही में HDFC ने की थी बेंचमार्क लेडिंग रेट में 0.05 फीसदी की वृद्धि
एचडीएफसी ने मई की शुरुआत में भी अपनी बेंचमार्क लेडिंग रेट में 0.05 फीसदी की वृद्धि की थी जिससे मौजूदा कर्जदारों के लिए कर्जों की ईएमआई महंगी हो गई थी.
पंजाब और सिंध ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दर
पंजाब एंड सिंध बैंक ने घरेलू टर्म डिपॉजिट, एनआरओ खाते, पूंजीगत लाभ खाता योजना 1988, आवर्ती जमा योजना और पीएसबी फिक्स्ड डिपॉजिट कर-बचत योजना पर ब्याज दर में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 9 मई 2022 से प्रभावी हैं. बैंक आम ग्राहकों को एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 5.4 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3 फीसदी से लेकर 5.9 फीसदी तक की दर से ब्याज दे रहा है. बात करें टैक्स सेविंग एफडी की तो बैंक आम लोगों को 5.40 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 5.90 फीसदी, अपने कर्मचारियों को 6.40 फीसदी और अपने पुराने कर्मचारियों व वरिष्ठ नागरिकों को 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.