मेघालय विधानसभा की रानीकोर सीट के लिए उपचुनाव 23 अगस्त को होंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस सीट के उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 जुलाई को जारी होगी।
नामांकन भरने की तिथ छह अगस्त, नामांकन पत्रों की जांच सात को तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि नौ अगस्त होगी।
मतदान 23 अगस्त को होगा और मतगणना 27 अगस्त को होगी। कांग्रेस के टिकट से इस सीट पर चुने गये मार्टिन एम डांगो ने गत महीने पार्टी से इस्तीफा देकर नेशनल पीपुल्स पार्टी का दमन थाम लिया था और इस सीट से इस्तीफा दी दिया था जिसके कारण यह उपचुनाव हो रहा है।