रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) ने सिर्फ इन दोनों देशों को ही नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि पूरी दुनिया पर संकट खड़ा कर दिया. अनाज की सप्लाई बाधित होने से कई देशों में पेट भरने का संकट भी खड़ा हो रहा. ऐसे में भारतीय किसानों के उगाए अनाज दुनिया का सहारा बन रहे हैं.
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि भारतीय किसान दुनिया को खाना खिला रहे हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इजिप्ट ने भारत से गेहूं आयात को मंजूरी दे दी है. खाद्य निर्भरता के लिए दूसरे विकल्पों की ओर देख रही दुनिया को मोदी सरकार ने आगे बढ़कर भारत का रास्ता दिखाया है. इस दिशा में इजिप्ट हमारा नया भागीदार बन गया है.
उन्होंने भारतीय किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हमारे किसानों से यह आश्वस्त किया है देश का अनाज भंडार पूरी तरह भरा है. इसमें हमारी जरूरतों से कहीं ज्यादा अनाज है और अब हम दुनिया की सेवा करने के लिए तैयार हैं.’
ऐसे तैयार हुई इजिप्ट के लिए जमीन
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अनाज के लिए परेशान इजिप्ट को भारत की राह ऐसे ही नहीं मिल गई, बल्कि इसके लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पूरा माहौल तैयार किया है. दरअसल, मार्च के आखिर में जब वे इनवेस्टोपिया समिट (Investopia Summit) और वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (World Government Summit) में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे तो एजिप्ट की वित्त मंत्री के पास की कुर्सी मिली.
गोयल ने इजिप्ट की वित्तमंत्री से मीटिंग के बाद अलग से मुलाकात करने की बात कही. उन्होंने स्वीकार कर लिया और अपने सचिव को भेजकर गोयल को बुलाया. दोनों के बीच 10 मिनट की बातचीत के बाद इजिप्ट ने अपना एक दल भारत भेजा ताकि यहां से आयात के नफा-नुकसान को परखा जा सके. अब सबकुछ देखने के बाद इजिप्ट ने भारत से गेहूं आयात की अनुमति दे दी है.