Home News पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, दो दिन बाद शव बरामद

पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, दो दिन बाद शव बरामद

346
0

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के हैसलबांध जंगल में पुलिस ने पत्थर से कुचला हुआ अनिल टुडू (35) का शव बरामद किया। अनिल बाबुपुर गांव निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार अनिल बैंक से पैसे निकाल कर वापस घर रहा था, लेकिन रास्ते में ही पैसे और बाइक की छिनतई कर पत्थर से कुचकर उसकी हत्या कर दी गयी। मृतक का भाई शिवलाल टुडू ने बताया कि हत्यारों ने अनिल को पहले पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गमछा से गर्दन में लपेट कर शव को कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया है। अनिल के पास बैंक से निकाला हुआ पैसे और बाइक भी हत्यारों ने लेकर फरार हो गये। शिवलाल ने बताया कि अनिल बुधवार को ही अपने ससुर सिमन हेम्ब्रम के साथ गोपीकांदर बैंक पैसे निकालने गया हुआ था। पैसे निकालने के बाद दोनों गोपीकांदर में लगने वाली सप्ताहिक हटिया जाकर शराब पीने लगे। ससुर सिमन दूसरे वाहन से घर आ गया, लेकिन अनिल हटिया में ही जीतपुर के मगरू मंडल और एक अन्य के साथ शराब पीता रहा। बुधवार को अनिल घर वापस नहीं आया।

इसके बाद परिजनों ने अनिल की खोजबीन शुरू की। गुरुवार की शाम को गांव जाने से पूर्व मिलने वाली हैसलबाध जगंल में अनिल का शव होने की सूचना मवेशी चरा रहे बच्चों ने परिजनों को दी। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। अनिल के हत्या के बाद मगरू और उसका साथी घर से फरार बताये जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here