Home News जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के SPO का आतंकियों ने किया अपहरण, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के SPO का आतंकियों ने किया अपहरण, सर्च ऑपरेशन जारी

823
0

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलिस और सेना के प्रति लोगों को बढ़ते रुझान से घबराए आतंकियों ने पुलिस कर्मियों को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. इसी सजिश के तहत शनिवार तड़के जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के स्‍पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) को आतंकियों ने उसके गांव से अगवा कर लिया है. अगवा किए गए पुलिस कर्मी की पहचान मुदासिर अहमद के रूप में हुई है. वहीं अपने साथी को आतंकियों के चंगुल से झुड़ाने के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्‍त सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार, SPO मुदासिर अहमद मूल रूप से पुलवामा के त्राल इलाके के रहने वाले हैं. SPO मुदासिर अहमद इन दिनों पुलिस विभाग में बतौर कुक तैनात हैं. फिलहाल, वे छुट्टियों में अपने घर त्राल गए हुए थे. SPO के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रविवार तड़के अज्ञात आतंकियों ने मुदासिर अहमद का अपहरण कर लिया है. सूचना मिलने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के आला अधिकारियों त्राल पहुंच गए. SPO मुदासिर के परिजनों से पूरा घटना क्रम जानने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सुरक्षाकर्मियों  के अपहरण की चौथी वारदात
सूत्रों के अनुसार, बीते एक महीने में आतंकियों ने तीसरी बार सुरक्षा कर्मियों को अपना निशाना बनाया है. इससे पहले 20 जुलाई को आतंकियों ने कुलगाम से जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के ट्रेनी कॉन्‍स्‍टेबल मोहम्‍मद सलीम को अगवा कर लिया था. इस वारदात के अगले दिन शहीद कॉन्‍स्‍टेबल मोहम्‍मद सलीम का शव जंगलों से बरामद किया गया था. इस घटना से पहले, आतंकियों ने 6 जुलाई को J&K पुलिस के कॉन्‍स्‍टेबल जावेद धर का अपहरण शोपियां से किया था. वहीं 14 जून को भारतीय सेना के जाबांज औरंगजेब को आतंकियों ने अगुवा कर लिया था. जाबांज औरंगजेब को कड़ी प्रताड़ना देने के बाद आतंकियों ने उनकी हत्‍या कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here