Home News दंतेवाड़ा: राष्ट्रपति दौरे के बाद नक्सलियों ने रेल मार्ग पर गिराया पेड़,...

दंतेवाड़ा: राष्ट्रपति दौरे के बाद नक्सलियों ने रेल मार्ग पर गिराया पेड़, पटरियां भी उखाड़ी

232
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बुधवार देर रात रेल मार्ग पर उत्पात मचाया. बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दंतेवाड़ा प्रवास पर थे. सुबह 11 बजे से शाम करीब पांच बजे तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित तमाम मंत्री, नेता और आला अधिकारी दंतेवाड़ा में ही मौजूद थे. इसके बाद रात करीब साढ़े दस से 12 बजे के बीच नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने रेल मार्ग पर उत्पात मचाया.

नक्स्लियों ने दंतेवाड़ा के बचेली थाना क्षेत्र के नरेली के पास रेल मार्ग पर बड़ा पेड़ काट कर गिरा दिया. इससे ओएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया. यहीं पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाए और पर्चे भी फेंके. नक्सलियों के इस पर्चे और बैनर में सुरक्षा बलों द्वारा फर्जी मुठभेड़ करना बताया गया है. इसके अलावा सरकार की नीतियों का भी विरोध किया गया है. सुबह रेलवे को जानकारी मिलने के बाद रेल मार्ग से पेड़ हटाने की कवायद की गई.

Dantewada-Chhattisgarh
नक्सलियों द्वारा उखाड़ी गई पटरी को जोड़ने की कवायद करते रेल कर्मी.

इससे पहले रात में ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कमालूर-भांसी के बीच की रेल पटरियां उखाड़ दीं थी. इससे विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार होते होते बची. अज्ञात लोगों ने लाल बैनर दिखाकर लोको पायलट को सचेत किया. इसके बाद ट्रेन रोक दी गई. इस घटना के बाद गुरुवार सुबह उखाड़ी गई रेल पटरियों को जोड़ने का काम रेलवे द्वारा शुरू किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here