Home News CBSE 12th Term 1 Results 2022: 10वीं के बाद 12वीं के टर्म...

CBSE 12th Term 1 Results 2022: 10वीं के बाद 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार, जानें कब और कहां होगा जारी

15
0

 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 12वीं टर्म-1 परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया गया था. इसके रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे स्कूलों को भेजा जाएगा. रिजल्ट भेजे जाने के बाद स्टूडेंट स्कूल से अपना अंक जान सकेंगे. खास बात यह है कि बोर्ड की तरफ से किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा और न ही किसी भी छात्र को सप्लीमेंट्री किया जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में सीबीएसई द्वारा 10वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट स्कूलों को भेजा गया था. जिसके बाद अब 12वीं परीक्षा के टर्म 1 के रिजल्ट का इंतजार है. स्टूडेंट सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि 12वीं का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा.

CBSE 12th Term 1 Results 2022: कब जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि 12वीं का रिजल्ट बनकर तैयार है. इसे कल यानी 14 मार्च 2022 को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और www.cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

CBSE 12th Term 1 Results 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर नजर आ रहे ‘सीबीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए उस डाउनलोड करके रख लें.