Home News ICICI Bank ने होली से पहले Customers को दिया तोहफा, जानिए Fixed...

ICICI Bank ने होली से पहले Customers को दिया तोहफा, जानिए Fixed Deposits पर अब कितना ज्यादा मिलेगा ब्याज

16
0

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने महंगाई से परेशान अपने ग्राहकों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits-FD) पर ब्याज दरों (Interest Rate) में बदलाव किया है. इसका लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में एफडी करा रखा है. नई दरें 10 मार्च 2022 से लागू हैं.

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक के इस कदम से उन ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा, जिन्होंने 3 साल या उससे अधिक समय के लिए एफडी कराया है. बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 4.6 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके लिए समय-सीमा 3-10 साल है. अवधि अगर 2 साल से अधिक और 3 साल से कम है तो ग्राहकों को 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.

जानिए किस अविध की एफडी पर कितना ब्याज
बैंक ने कहा कि सभी दरें 2 करोड़ रुपये से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू हैं.
-इस बदलाव के तहत, 15 महीने या उससे अधिक और 18 महीने से कम की एफडी पर ग्राहक को 4.2 फीसदी ब्याज मिलेगा.
-18 महीने या उससे अधिक और 2 साल से कम समय के लिए एफडी पर 4.3 फीसदी ब्याज मिलेगा.
-कोई ग्राहक एक साल से 15 महीने के लिए एफडी कराता है वह 4.15 फीसदी ब्याज पाने का हदार होगा.
-एक साल से कम अवधि की एफडी पर बैंक 2.5 फीसदी से 3.7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है.

इन दरों में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. नई पुरानी दरें ही प्रभावी हैं. इसका मतलब है कि बैंक के ग्राहकों को जितना पहले ब्याज मिलता था, उतना ही अब भी मिलेगा. इससे पहले देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई ने भी हाल ही में एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.