अगर अगले सप्ताह बैंक में आपको कोई काम है तो घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर चेक करें. अगले सप्ताह बैंकों में लगातार चार दिनों तक छुट्टियां (Four Days Holidays) है. ऐसे में किसी काम से बैंक जाने से पहले यह जरूर चेक लें कि आपका बैंक खुला है या नहीं.
दरअसल, मार्च का महीना त्योहारों से भरा है. अगले सप्ताह होली है. यह पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इसी वजह से अगले सप्ताह देशभर के विभिन्न शहरों में स्थित बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे. ऐसे में आपकी मेहनत बेकार न जाए, इसलिए बैंक संबंधी अपने काम उससे पहले पूरा कर लें.
आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. इसमें राज्य के हिसाब से छुट्टियां शामिल रहती हैं. इससे लोगों को भी काफी आसानी होती है.
कुल 13 दिन की थी छुट्टियां
इस साल मार्च महीने में बैंक की कुल 13 दिन की छुट्टियां थीं. इसमें चार रविवार भी शामिल हैं. इसके अलावा, छुट्टियों की यह लिस्ट राज्य के हिसाब से हैं. वहीं, 18 मार्च को देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
जानिए किस शहर में कब बंद रहेंगे बैंक
-17 मार्च (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
-18 मार्च (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.
-19 मार्च (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुवनेश्वर, इंफाल और पटना जैस शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
-20 मार्च (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे.