Home News सेना के उत्तरी कमान में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां,...

सेना के उत्तरी कमान में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां, फटाफट करें आवेदन

13
0

भारतीय सेना के उत्तरी कमान में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका है. सेना के उत्तरी कमान के 71 सब एरिया के आर्मी सप्लाई कोर यूनिट में मैसेंजर, सफाईवाला, कुक और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर कुल 11 वैकेंसी है. ग्रुप सी कैटेगरी के इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक है. सेना की इस भर्ती के लिए विज्ञापन 22 जनवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है.

वैकेंसी का डिटेल

मैसेंजर- 5 पद
सफाई वाला- 2 पद
कुक- 1
लोअर डिवीजन क्लर्क- 3 पद

आयु सीमा-

मैसेंजर, सफाईवाला और कुक- 18 से 25 साल अनारक्षित वर्ग के लिए. जबकि ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल और एसससी, एसटी के लिए 30 साल है.
क्लर्क- 18 से 27 साल अनारक्षित वर्ग के लिए है. ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल और एससी, एसटी के लिए 32 साल है.

कितनी मिलेगी सैलरी
मैसेंजर- Level 1 ₹ 18000 – 56900/-
सफाईवाला- Level 1 ₹ 18000 – 56900/-
कुक- Level 2 ₹ 19900 – 63200/-
क्लर्क- Level 2 ₹ 19900 – 63200/-
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
मैसेंजर और सफाईवाला- 10वीं पास होना चाहिए.
कुक- 12वीं पास होने के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए. कुकिंग ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
क्लर्क- 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्टीड.

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

कैसे करना है आवेदन

सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म साधारण डाक, रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- ‘The Presiding Officer,
5071Army Service Corps Battalion (Mechanical Transport)’, PIN- 905071, C/o 56 Army Postal Office (APO)’.