Home News लामनी पार्क में नहीं कागजों में चल रही है चिल्ड्रन ट्रेन

लामनी पार्क में नहीं कागजों में चल रही है चिल्ड्रन ट्रेन

853
0

बच्चों के मनोरंजन के लिये पूर्व में एक चिल्ड्रन ट्रेन शहीद पार्क में चलती थी, लेकिन निगम की उदासीनता से इसे तो दुबारा शुरू नहीं किया जा सका। इसके स्थान पर शहर से सटे हुए वन विभाग के अंतर्गत विकसित हुए लामनी पार्क में इसके परिचालन की योजना दस वर्ष पूर्व बनायी गई थी और इसके लिये दो करोड़ रूपये की राशि भी शासन ने स्वीकृत की थी। लेकिन वन विभाग के अंतर्गत इस लामनी पार्क में बच्चा रेलगाड़ी चलाने के लिये इसी विभाग के अधिकारियों ने रूचि नहीं ली, फलस्वरूप स्वीकृत की गई राशि आज कालातीत होकर रह गई है।

उल्लेखनीय है कि वन विभाग के अंतर्गत आने वाले करीब 318 एकड़ में फैले हुए लामनी पार्क को बच्चों के लिये मनोरंजन प्रदान करने तथा उनके रूचि के लिये दस वर्ष पूर्व बच्चा रेल गाड़ी चलाने की योजना बनी थी। उसके लिये दो करोड़ रूपये की राशि भी आबंटित की गई थी। लेकिन यह योजना कागजों तक ही सीमित रही और इस योजना को एक प्रकार से ठण्डे बस्तें में डाल दिया गया है। दस वर्ष पूर्व लामनी पार्क के विकसित होने के समय चिल्ड्रन ट्रेन चलाने के लिये नागरिकों ने मांग की थी।

इसी के आधार पर स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष बाफना के प्रयासों से इस योजना को स्वीकृति मिली थी। लेकिन वन विभाग ने इस योजना के लिये कोई कार्य नहीं किया। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस योजना के लिए रूचि नहीं दिखाने जाने तथा प्रशासनिक तौर पर दबाव नहीं होनें से यह योजना, योजना ही बनकर रह गई है।

इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में उन्हें ऐसी कोई योजना की जानकारी ही नहीं है। वे जानकारी प्राप्त करेंगे और इस योजना को पूर्ण करने के लिये पुन: प्रयास करेंगे। चुनाव के समय जगदलपुर के जनता विधायक बाफना से इस संबंध में ध्यान देने की आग्रह भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here